विद्यालय गान
तमसो मा ज्योतिर्गमय मंत्र विश्व में छाएगा ।
भारत का स्वर्णिम गौरव गोविंद विद्यालय कहलाएगा ।
शिक्षा के उपवन में हम ज्ञान की ज्योति जलायेंगे ।
चाह यही है कि पढ़ - लिखकर अपना नाम कमायेंगे ।
तक्षशिला नालंदा का इतिहास हम लौटायेंगे ।
तमसो मा ज्योतिर्गमय मंत्र विश्व में छाएगा ।
गोविंद विद्यालय के सपने हम साकार करेंगे ।
स्वाभिमान से इस प्रांगण में अपना कदम बढ़ायेंगे ।
कण - कण पर छा जायेंगे बनकर इसका स्वाभिमान ।
तमसो मा ज्योतिर्गमय मंत्र विश्व में छाएगा ।